मऊ:इकोमार्ट घोसी का शुभारंभ राज्य महिलाआयोग की उपाध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को।

Mau. Eco Mart located near Pakrimod JP Hero of Ghosi city will be inaugurated on August 8, Friday by the Vice President of State Women Commission and registered State Minister Charu Chaudhary.

घोसी।मऊ। घोसी नगर के पकड़ीमोड़ जेपीहीरो के नजदीक स्थित ईको मार्ट का शुभारंभ आठ अगस्त, शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री चारुचौधरी द्वारा किया जायेगा।
घोसी नगर की पूर्वचेयरमैन गायत्री जायसवाल के मकान स्थित ईकोमार्ट का शुभारंभ आठ अगस्त को 12 बजे किया जायेगा। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए समाजसेवी राजेशजायसवाल ने बताया शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री चारुचौधरीजी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरविंदविक्रम चौधरी जी होंगे।सभी से अपील है की समय से उपस्थिति होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button