आजमगढ़:प्रेम प्रसंग में बाधा बने परिजन, प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

Azamgarh: Family members became an obstacle in love affair, the lover couple committed suicide by hanging themselves from a tree

आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित चकपाठा गांव के सिवान में सोमवार सुबह प्रेमी युगल की पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों ने नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह करीब 10 बजे हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर गंभीरपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान घनश्याम यादव (25 वर्ष), पुत्र राजाराम यादव निवासी पंदहा, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है, जबकि युवती नंदनी यादव (16 वर्ष), पुत्री छोटे लाल यादव मूल रूप से जौनपुर जिले के कोटवा गांव की रहने वाली थी। वह पिछले 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रहकर पढ़ाई कर रही थी।बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और वे विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते का लगातार विरोध कर रहे थे। एक साल पहले भी दोनों घर से भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि युवती 23 जून 2025 से मुंबई से लापता थी, जिसको लेकर एक गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।परिजनों के विरोध और सामाजिक दबाव के कारण दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button