ई रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

The accused who stole an e-rickshaw was arrested by the police

रिपोर्ट चंदन शर्मा

रानी की सराय/आजमगढ़:रानी की सराय थाने की पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो थाना क्षेत्र से हुए ई-रिक्शा को चोरी किया था आजमगढ़ की ओर से रानी की सराय बाइपास हाइवे से गम्भीरपुर की ओर जाने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा सेमरहा अण्डर पास पहुँचकर एक व्यक्ति परमानन्द गौड़ पुत्र रामधनी गौड़ सा0 चकवारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ हाल पता ब्लाक नं0 20 काशीराम आवास जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ को रोककर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.03.2025 को मैने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने इसी ई-रिक्शा से टोचन करके एक दूसरा ई-रिक्शा चुराया था जो हम लोगों ग्राम नीबी के पास छिपा कर रखा गया है। तत्पश्चात अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गये ई-रिक्शा व अभियुक्त को समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये ई-रिक्शा को बिना बैटरी के बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button