Azamgarh news:कबाड़ व्यवसाई के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अजमतगढ़ नगर पंचायत के रामपुर वार्ड के कबाड़ व्यवसाई कैलाश के पुत्र कन्हैया उम्र 16 वर्ष ने आज अपने घर में ही फांसी लगा लिया l जिस समय कन्हैया ने फांसी लगाया उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था l कुछ देर के बाद परिजन जैसे ही घर में आए तो फांसी लगा हुआ देखकर चीखने चिल्लाने लगे तुरंत पुलिस को फोन किया गया तो जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे अपने हमराहीओं के साथ पहुंचकर शव को उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया l पत्र के इस कारण आकस्मिक को फांसी लगा लेने से पूरा परिवार में कोहराम मचा हुआ है मां का रो रो कर बुरा हाल है तो मोहल्ले वासी मिलकर उसको ढाढ़स दिला रहे हैं l