आजमगढ़: पुलिस की हरकत से परेशान पीड़ित ने लगाई गुहार
Azamgarh: Victim upset with police action appeals for help
आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरीडीह निवासी वामिक पुत्र जावेद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि विगत 29 जुलाई 2025 को दोपहर के समय बिना किसी वजह लालगंज के सिपाही दिनेश चंद यादव अचानक हमारे जन सेवा केंद्र पर आए और जन सेवा केंद्र के सामने बंद हमारे मुर्गे की दुकान को खोलने लगे जिसका विरोध करने पर वह गाली गलौज व पैसों की डिमांड करने लगे वही हमारे पिता जावेद अख्तर ने डिमांड की वजह पूछा तो बिना वजह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और मोबाइल छीन लिए और बदतमीजी करने लगे, हमारे पिता एक सरकारी सम्मानित अध्यापक है इसके बावजूद भी सिपाही का इस तरह से बर्ताव करना पूरी तरह निंदनीय नहीं है। मोहम्मद लोगों ने जब बीच बचाव किया तो सिपाही ने फोन कर अन्य पुलिस कर्मियों को बुला लिया हमें और हमारे पिता जावेद अख्तर, ताबिश, फैजुर रहमान को जबरदस्ती लालगंज पुलिस चौकी ले जाकर मां बहन की गाली गलौज करते हुए चौकी इंचार्ज सुभाष तिवारी के सह पर सिपाही दिनेश यादव सहित अन्य सिपाहीगढ़ मैं मिलकर लात घुसे व पट्टे से मरने लगे और शांति भंग में चालान करते हुए धमकी दिए कि जाओ यदि कहीं शिकायत किया तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे तुम कहीं की नहीं रहोगे वही पीड़ित ने बताया कि मामले की ऑडियो रिकॉर्डिंग सहित सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, वहीं पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौपते हुए मामले की जांच कराने व उचित कार्यवाही के लिए न्याय की गुहार लगाई है।