Azamgarh news:संकल्प मानव सेवा संस्था को तीसरी बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंग्लैंड द्वारा मनीष कुमार सोनी और सूरज गुप्ता को मिला सम्मान

Manish Kumar Soni and Suraj Gupta were honored by Sankalp Manav Seva Sanstha for the third time by World Book of Records, England

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
आज़मगढ़ जनपद के दो युवाओं ने समाजसेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए जिले का मान बढ़ाया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंग्लैंड द्वारा अतरौलिया निवासी संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार सोनी एवं प्रबंधक सूरज गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।यह सम्मान हरियाणा के करनाल में आयोजित निफा संस्था के रजत जयंती समारोह में 23 सितम्बर 2025 को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण की उपस्थिति में निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने प्रदान किया।उल्लेखनीय है कि निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) का यह सिल्वर जुबली कार्यक्रम 21 से 24 सितम्बर तक दिल्ली भारत मंडपम और करनाल (हरियाणा) में भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के लगभग 3000 समाजसेवी शामिल हुए। इस अवसर पर हर जिले से एक महिला और एक पुरुष को डिस्ट्रिक्ट यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड दिया गया। संस्था की ओर से दोनों युवाओं को मोमेंटो व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंग्लैंड द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सम्मान पाकर लौटे मनीष कुमार सोनी ने बताया कि यह उपलब्धि समस्त जनपदवासियों को समर्पित है।इस उपलब्धि पर पूरे जनपद में खुशी की लहर है और लोग दोनों युवाओं को बधाई दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button