आजमगढ़:नाली जाम होने के कारण मुहल्ले वासी, समाजसेवी ने नगरपंचायत अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

Azamgarh,Due to the blockage of the drain, the residents of the locality and the social worker raised slogans against the Nagar Panchayat President

निजामाबाद आजमगढ़।वार्ड न0 2 मोहल्ला तिग्गीपुर 2024 में बना नाला वेद प्रकाश के घर से कन्हैया गौड़ के घर तक बना नाला टूट गया है और उसमें पानी भरा होने के बच्चों के गिरने की संभावना बनी रहती है नाला टूटने के कारण जाम होने के कारण वार्ड 2 के मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन से कई बार शिकायत किए मगर उनके कान पर जूं नहीं रेंगा।नाला टूटने की खबर सुनकर समाजसेवी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। मोहल्लेवासियों ने शिकायत के लिए तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता से मिलकर उन्हें शिकायती प्रार्थना पत्र दिये कि मौके पर पहुंचकर नाले को देख कर उसका निदान करे। नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन समस्या की शिकायत करने पर गुंडागर्दी करते है। समाजसेवी अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि हर वार्डो की नालियों की दशा खराब है नालियां टूटी हुई है जाम है पानी सड़क पर बह रहा है ।समाज सेवी अरुण कुमार ने नगर पंचायत निजामाबाद अध्यक्ष पर यह आरोप लगाया है कि कस्बे में लगाए गए सैकड़ों खंभे की लाइट लगने के महीने भर के बाद ही खराब हो गई तब से केवल खंभा ही दिखाई दे रहा है लाइट गायब है। समाजसेवी अरुण कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि कस्बे में जगह जगह कस्बे वासियों के लिए शुद्ध पानी पीने के लिए लगा वाटर कूलर की मशीनें भी खराब हैं।समाजसेवी ने यह आरोप लगाया है कि नगर पंचायत निजामाबाद के अध्यक्ष भ्रष्टाचार में संलिप्त है विकास का कोई भी काम नहीं हो रहा है।समाज सेवी ने प्रशासन से यह मांग किया है कि नगर पंचायत निजामाबाद की जांच करवा के उचित करवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button