आजमगढ़:बाबा धाम के लिए रवाना हूवा कवारियो का जत्था
Azamgarh news:A group of pilgrims left for Baba Dham

आजमगढ़, 21जुलाई: जुलाई को बाबा धाम दर्शन के लिए मित्तूपुर बाजार से कावरियो का जत्था रवाना हूवा भगवान शिव के प्राचीन मंदिर रामपुर से दर्शन पूजन एव संकल्प करने के उपरांत बाबा धाम झारखंड के लिए कवारियो का समूह अपनी अपनी मनोकामना व परिवार की सुख समृद्धि के लिए बाबा के दरबार में अलख जगाने हेतु निकल पड़े है बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करे,



