एडीजी जोन वाराणसी के आदेश से आजमगढ़ के अपराधियों में मचा हड़कंप, आजमगढ़,जौनपुर,अयोध्या में गोकशी व प्रतिबंधित पशु तस्कर इश्तियाक समेत तीन सदस्य सूचीबद्ध
By the order of ADG Zone Varanasi, three members were listed among the criminals of Azamgarh, including Gokshi and banned animal smuggler Ishtiaq in Azamgarh, Jaunpur, Ayodhya.

एडीजी नें इश्तियाक समेत तीन सदस्यों को जनपद आजमगढ़, जौनपुर एवं अयोध्या में गोकशी हेतु प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध में (आई0 आर0-46 गैंग) के रूप में किया सूचीबद्ध
आजमगढ़ 7 मार्च (आरएनएस)एडीजी वाराणसी जोन वाराणसी महोदय ने अभियुक्त रईस पुत्र इश्तियाक निवासी कौरागहनी सरायमीर जनपद आजमगढ़ व इसके 03 सदस्यों को जनपद आजमगढ़, जौनपुर एवं अयोध्या में गोकशी हेतु प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध में (आई0 आर0-46 गैंग) के रूप में किया सूचीबद्ध, शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन महोदय, वाराणसी, श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रईस पुत्र इस्तियाक निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 40 वर्ष द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अयोध्या में हत्या व गोकशी हेतु प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करता है । इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई0 आर0 (इन्टर रेन्ज) स्तर पर “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड नं0- “आई0 आर0- 46” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
01.गुड्डू उर्फ अनीस पुत्र इस्तियाक निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 39 वर्ष
02.शमीम पुत्र तसौव्वर निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 35 वर्ष
03.सोहराब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ नाटे निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 44 वर्ष



