एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता
बरहज देवरिया। बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया में 5 अक्टूबर को शोध प्रविधि विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी भूगोल विभाग की असिस्टेंट डॉ विनय तिवारी ने दी हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी शोधार्थी शिक्षक शिक्षाविद एवं अन्य क्षेत्रों में शोध कार्य में सलंग्न लोगों का शोध के प्रति रुचि में वृद्धि करना साथ ही शोधकर्ताओं की उभरती जरूर एवं समस्याओं को ध्यान में लाना व समाधान करना शोध का अर्थ प्रकार एवं उसके महत्व को परिचित कराना व शोध में साहित्य समीक्षा का महत्व शोध समस्या उद्देश्य आंकड़ों के स्रोत की समझ विकसित करना, कार्य लेखन संदर्भ ग्रंथ सूची आदि का प्रशिक्षण देना उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम के लिए नामांकन हेतु 17 सितंबर 30 सितंबर तक समय निर्धारित किया गया है कार्यशाला 5 अक्टूबर को संपन्न होगा कार्यशाला में शामिल होने के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के शोधार्थियों के लिए 200 व क्रमशः ₹400 निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी प्राचार्य बीआर डी र्बी डी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज होंगे।
आयोजन समिति में पूज्य आंजनेय दास जी महाराज पीठाधीश्वर अनंत पीठ आश्रम बरहज श्री हरदेव बाबा प्रांत संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत, डॉक्टर ओपी शुक्ला पूर्व विभाग अध्यक्ष भूगोल विभाग बी आर डी बी डी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज सहसंयोजक डॉक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग, डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग ,डॉक्टर मंजू यादव ,असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश सिंह प्राचीन इतिहास विभाग श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, भूगोल विभाग होंगे।
सदस्य आयोजन समिति महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण के साथ ही परामर्श मंडल में प्रोफेसर आरती पाण्डेय, प्रोफेसर दर्शना श्रीवास्तव, प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्त ,प्रोफेसर अमरेश त्रिपाठी, प्रोफेसर विनीत पाण्डेय,श्री उमेश डॉक्टर आभा मिश्रा, डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ,डॉक्टर अमित कुमार चतुर्वेदी ,डॉक्टर अब्दुल हसीब डाॅ प्रभु कुमार ,श्री मनीष श्रीवास्तव शामिल हैं।