पहले तो खाया बकरे की रान जब पैसा देना पड़ा तो निकलने लगी जान तब ढाबा मालिक ने संभाली कमान फिर आंगन ढाबे को बदनाम करने की साजिश हुई नाकाम, संचालक ने थाना पर दिया तहरीर जल्द पकड़े जा सकते है आरोपी

First he ate the meat of the Kabakare, when he had to pay, he started feeling scared, then the Dhaba owner took charge, then the conspiracy to defame Aangan Dhaba failed, the operator gave a complaint at the police station, the accused may be caught soon.

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया बाजार के पास हाईवे पर आंगन ढाबा में जानवर के मांस परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस संबंध में बृहस्पतिवार को ढाबा संचालक ने गंभीरपुर थाने में एक नामजद व 12- 15 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिससे वीडियो को वायरल करने वाली टीम में दहशत पैदा हो गई।बताते चलेकि सरायमीर थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव निवासी खुर्शीद पुत्र फैजान ने गंभीरपुर थाने में दिए गए तहरीर में लिखा है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया बाजार हाईवे के पास आंगन ढाबा के नाम से रेस्टोरेंट चलाता है, 26 सितंबर की रात्रि अभिषेक पुत्र अज्ञात जन्मदिन मनाने के लिए 12 से 15 की संख्या में आए उसके बाद जन्मदिन मनाने में लोग खाने के ऑर्डर मटन बकरे का रान मसाला व वेज भी आर्डर किये, खाने के बाद यह लोग गलत तरीके से वीडियो बकरे का रान मसाले का बनाकर बताएं कि यह बकरे का मीट नहीं है ,यह किसी और जानवर की मांस है। इसकी मैं जांच करवाऊंगा इसके वीडियो वायरल करने से ढाबे की बहुत बदनामी हुई है ,जो आरोप लगाए गए हैं या गलत है ,झूठा अफवाह फैलाने के संबंध में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। सूत्रों की माने तो जन्मदिन पर बर्थडे मनाने एवं वीडियो बनाकर ढाबे को बदनाम करने तथा वीडियो को वायरल करने का एक पूरा ग्रुप है आंगन ढाबे को बदनाम करने के लिए एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर वायरल किया गया है जिसमें एक सरकारी कर्मचारी का भी हाथ है।थाना गंभीरपुर प्रभारी बसंत लाल ने बताया कि ढाबा संचालक ने गलत तरीके से वीडियो वायरल करने एवं ढाबे को बदनाम करने के तहत प्रार्थना पत्र दिया है, जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उसका पर्दाफाश किया जाएगा

Related Articles

Back to top button