एस पी आजमगढ़ ने धोखाधड़ी से सम्बन्धित एक गैंग के 03 सदस्यों को किया सूचीबद्ध
SP Azamgarh listed 03 members of a gang related to fraud
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 24 फ़रवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा आपराधिक (धोखाधड़ी) से सम्बन्धित 01 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें आपराधिक (धोखाधड़ी) से 03 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। जिसमे पंजीकृत गैंग थाना सरायमीरः अभियुक्त परवेज अहमद पुत्र अशफाक अहमद निवासी शेरवां थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 49 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए एक धोखाधडी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। जिसका सदस्य
01. नसीम अहमद पुत्र मैनुद्दीन निवासी शेरवां थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 57 वर्ष
02. दिवाकर सिंह पुत्र जिलेदार सिंह निवासी गोकुलपुर खानकाह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 57 वर्ष है। इसका कोड नं0- “डी- 258” होगा।