हनुमान जयंती पर हुआ भव्य भंडारा

गड़वार(बलिया): रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

रुद्र अवतार हनुमान जी के प्राकट्य दिवस(हनुमान जनमोत्स्व)पर क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।कस्बा स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुढ़ऊ गांव निवासी कामेश्वर सिंह ‘डब्लू’की तरफ से भंडारे का विशेष प्रबंध किया गया।सैकडों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान पुजारी भोला जी,डॉ. अभिषेक सिंह,संजय सिंह,मनोज सिंह, महेश उपाध्याय, संदीप प्रजापति,गोधन सिंह,बबलू सिंह,अतुल आनन्द,अभय आनन्द,निखिल सिंह,धनन्जय सिंह,गुड्डू,तेगन,अंजनी गुप्ता लल्लन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button