Azamgarh news:पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल,चेकिंग के दौरान कोतवाली देवगांव थाना बरदा के बॉर्डर पर किया फायर,पुलिस ने दिया जवाब,पैर में लगी गोली

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़।पुलिस मुठभेड़ में कोतवाली देवगांव थाना बरदाह के बॉर्डर पर 25 हजार के इनामिया बदमाश गिरफ्तार किया गया। गोली लगने से घायल बदमाश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया गया। जनपद के देवगांव कोतवाली पुलिस ने एक 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की दावा किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की पहचान हसीब के रूप में की गई है। उसने कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।10 फरवरी को वह अपने साथियों के साथ स्कार्पियो से कस्बा लालगंज में एक दुकान में चोरी करने की योजना बना रहा था। उस समय एजाज एहमद, शाहिद, आदिल तथा विश्वनाथ गुप्ता पकड़ लिये गये थे परन्तु हसीब उर्फ शेरू व छेदी, आकिल, वाकिफ मौके से भाग गये थे।आज प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे, उपनिरीक्षक देवेन्द्रनाथ दुबे, निरीक्षक अपराध रुद्रभान पाण्डेय व वरिष्ट उपनिरीक्षक रत्नेश दुबे पुलिस लालगंज भीरा मार्ग पर स्थित कबीरा पुलिया देवगाँव बरदह बार्डर पर मौजूद थे। इस दौरान मुखबीर ने बताया कि एक बदमाश फूलपुर में पुलिस मुठभेड़ से बचकर भागा था वह मोटर साइकिल से बरदह भीरा होते हुए लालगंज की तरफ आने वाला है ।मुखबिर की सूचना पर योजना बनाकर पुलिस बल की दो टीम बनायी गयी । योजनानुसार निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय को उक्त बनायी गयी टीम के साथ कबीरा पुलिया पर व अन्य टीम मुड़ी रोड़ पर वाहन को रोड़ पर खड़ी कर सतर्कता के साथ चेकिंग करने लगे ।कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर साइकिल से भीरा की तरफ से काफी तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय द्वारा उक्त व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक न रूकते हुए काफी तेज गति से लालगंज की तरफ भागा। चारो तरफ से पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते पर हड़बड़ाकर मुड़ गया व कुछ दूर कच्चे रास्ते पर स्थित गढ़्ढे में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण रास्ते से बायें तरफ गिर पड़ा।प्रभारी निरीक्षक देवगाँव व समस्त पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी देने पर अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर पुलिस टीम पर एक फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें बदमाश के बांये पैर में गोली लगी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हसीब उर्फ शेरू पुत्र मुस्ताक 22 वर्ष निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर के रूप में की गई। अभियुक्त ने जनपद में हुई विभिन्न चोरियों में शामिल होना स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button