Azamgarh News:100किलो प्रतिबंधित मांस बरामद,एक गिरफ्तार और अन्य 6 फरार

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के बरहतीर जगदीशपुर गांव में पुलिस ने छापा मार कर 100 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद कर मांस कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस की दबिश की भनक लगते ही छह आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से मांस काटने के उपकरण आदि बरामद किए। प्रतिबंधित मांस को दफन कराने के साथ ही पकड़े गए अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया,गुरुवार को एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जहानागंज पुलिस बुधवार रात क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बरहतीर जगदीशपुर गांव स्थित ईदगाह के पास कुछ लोग प्रतिबंधित मवेशी काट रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस वाहन देखते ही मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया तो वहीं छह अन्य भाग निकलने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने करीब 100 किलो प्रतिबंधित मांस, मांस काटने के उपकरण आदि भी बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गए मांस कारोबारी ने अपना नाम शाह आलम उर्फ लैला निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज बताया। फरार आरोपी जावेद उर्फ कल्लू पुत्र एकबाल,नूर आलम पुत्र मु0नईम,
3. सलाऊ पुत्र मु0 सेराज निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज व तीन अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात अंधेरी का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button