अंतिम लीग मैच में परिचालन विभाग ने यांत्रिक विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
The final league match of the inter-departmental T-20 cricket competition going on at the mini stadium of Varanasi Division under the direction of Divisional Railway Manager Shri Vineet Kumar Srivastava and leadership of Divisional Sports Officer Balendra Pal was played today on 28 November, 2024 between Operations and Mechanical Department. The Operations Department won the toss and invited the Mechanical Department to bat first and the Mechanical Department scored 154 runs for the loss of 9 wickets in 20 overs. From the Mechanical side, Sujit Yadav scored 58 runs with the help of five fours and two sixes in 32 balls, Rishabh scored 22 runs with the help of two fours and a six in 25 balls and Nitish scored 29 runs with the help of five fours in 17 balls. From the operations department side, Vimlesh took 3 wickets for 24 runs in 4 overs, Govinda took 2 wickets for 30 runs in 4 overs and Gaurav took 2 wickets for 18 runs in 3 overs. Chasing the target of 154 runs, the operations department made a great start. Operations Department needed to score 155 runs in 12.4 overs to qualify for the quarter finals and improve its net run rate, but the batsmen of Operations Department batted brilliantly and scored 160 runs for four wickets in 10.3 overs and gave their team a victory by 6 wickets and entered the quarter finals. From Operations Department's side, Ram Pravesh scored 24 runs with the help of four fours and one six in 12 balls, Ashish scored 38 runs with the help of four fours and one six in 18 balls, Gaurav scored 39 runs with the help of one four and five sixes in 12 balls and Anurag scored 26 runs with the help of two fours in 13 balls. Gaurav of Operations Department, who scored 38 runs in 18 balls and took two wickets, was given the Man of the Match award by Senior DFM Mr. Rajesh Kumar. The first quarter final match of the competition will be played between Operations and Commerce Department on 30 November 24. Given by Ashok Kumar, Public Relations Officer Ashok Kumar.
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैंच आज 28 नवम्बर,2024 को परिचालन और यांत्रिक विभाग के बीच मैच खेला गया ।परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर पहले यांत्रिक विभाग को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया और यांत्रिक विभाग ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए ।यांत्रिक की तरफ से सुजीत यादव ने 32 बॉल पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन,ऋषभ ने 25 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन और नीतीश ने 17 बॉल पर पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाएं । परिचालन विभाग की तरफ से विमलेश ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, गोविंदा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट और गौरव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए ।154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग ने धमाकेदार शुरुआत की । परिचालन विभाग को क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने एवं अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए के लिये 12.4 ओवर में 155 रन बनाने की आवश्यकता थी परंतु परिचालन विभाग के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 10.3 ओवर में ही चार विकेट पर 160 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।परिचालन विभाग की तरफ से राम प्रवेश ने 12 बॉल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन, आशीष ने 18 बॉल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन, गौरव ने 12 बॉल पर एक चौके और पांच छक्के की मदद से 39 रन तथा अनुराग ने 13 बॉल पर दो चौके की कदर से 26 रन बनाएं ।18 बॉल पर 38 रन बनाने वाले और दो विकेट लेने वाले परिचालन विभाग के गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर डीएफएम श्री राजेश कुमार के द्वारा दिया गया ।प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच परिचालन और वाणिज्य विभाग के बीच दिनांक 30 नवम्बर 24 को खेला जाएगा ।
अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दिया ।