Azamgarh news:अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार शंकर यादव अपने हमराहियो के साथ चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान नत्थूपुर शहीद पार्क के पास से एक अभियुक्त आता हुआ दिखाई दिया । जिसको शंकर यादव ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगा फिर तेज तर्रार दरोगा शंकर यादव ने अपने हमराहीयों के साथ उसका पीछा कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया । गिरफ्तार अभियुक्त की जब चेकिंग की गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस मिला । वही उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद आमिर पुत्र हसनैन निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया, उपनिरीक्षक शंकर यादव ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय के लिए भेज दिया।