टी आर डी से मी फाइनल में पहुचा
Deoria. Despite the brilliant batting of Dr. Ashish Gupta, the medical department was out of the semi-finals, Electrical TRD reached the semi-finals. Under the guidance of Divisional Railway Manager Mr. Vineet Kumar Srivastava and the leadership of Divisional Sports Officer Mr. Balendra Pal, in the inter-departmental T-20 competition going on in the mini stadium of the division, the second quarter final match was played today on 01 December 2024 between Medical and Electrical TRD. After winning the toss, the Medical Department invited Electrical TRD Department to bat. Batting first, the team of Electrical TRD Department scored 211 runs for the loss of five wickets in 20 overs. From the side of Electrical TRD Department, Aman Verma scored 55 runs in 38 balls with the help of 7 fours and 4 sixes, Anand scored 40 runs in 34 balls with the help of 4 fours and 2 sixes, Bhanu Pratap scored 44 runs in 17 balls with the help of 5 fours and 3 sixes, Rajkumar scored 32 runs in 22 balls with the help of 5 fours and 1 six and Surendra scored 19 runs in 7 balls with the help of 2 fours and 1 six. From the side of Medical Department, Ram Bhuvan took 3 wickets for 47 runs in 4 overs, Pawan and Vikrant got 1 wicket each. Chasing the target of 212 runs, the entire team of the Medical Department was able to score only 154 runs for the loss of 10 wickets in 20 overs and the Vidyut TRD Department won the match by 57 runs and entered the semi-finals. From the Medical Department, Dr. Ashish Gupta scored a brilliant 64 runs with the help of 6 fours and 2 sixes in 57 balls. Sanjay Kumar Bharti scored 12 runs with the help of 2 fours in 13 balls. From the Vidyut TRD Department, Mithun Kumar took 3 wickets for 23 runs in 4 overs. Anil Mishra and Varun Kumar Rai got 2 wickets each. Today's Man of the Match award was given to Dr. Ashish Gupta of the Medical Department by CMS Shri Roop Jyoti Choudhury for his brilliant innings of 64 runs. Tomorrow a match will be played between Vidyut Operation and RPF. The winning team will enter the quarter-finals. Tomorrow a quarter-final match will be played between Vidyut Operation and RPF.
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।डॉ आशीष गुप्ता की शानदार बल्लेबाजी के बाबजूद चिकित्सा विभाग सेमीफाइनल से बाहर, विद्युत टी.आर.डी सेमीफाइनल में पहूँचा,मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच चिकित्सा और विद्युत टीआरडी के बीच खेला गया ।टॉस जीतकर चिकित्सा विभाग ने विद्युत टी.आर.डी. विभाग को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया पहले बैटिंग करते हुए विद्युत टी.आर.डी विभाग के टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं । विद्युत टी.आर.डी.विभाग की तरफ से अमन वर्मा ने 38 बॉल पर 7 चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन, आनंद ने 34 बॉल पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन, भानु प्रताप ने 17 बॉल पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन,राजकुमार ने 22 बॉल पर पांच चौकेऔर एक छक्के की मदद से 32 रन तथा सुरेंद्र ने 7 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाएं । चिकित्सा विभाग की तरफ से राम भुवन ने चार ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए पवन और विक्रांत को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 212 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा विभाग की पूरी टीम 20 ओवर में विकेट पर 154 रन ही बना पायी और विद्युत विद्युत टी.आर.डी विभाग ने 57 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉक्टर आशीष गुप्ता ने 57 बॉल पर 6 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 64 रन बनाए संजय कुमार भारती ने 13 बॉल पर दो चौके की मदद से 12 बनाएं ।विद्युत टी.आर.डी विभाग की तरफ से मिथुन कुमार ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए अनिल मिश्रा और वरुण कुमार राय को दो-दो विकेट प्राप्त हुए ।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सी.एम.एस श्री रूप ज्योति चौधुरी के द्वारा चिकित्सा विभाग के डॉक्टर आशीष गुप्ता को उनकी शानदार 64 रन की इनिंग खेलने के लिए दिया गया ।कल विद्युत ऑपरेशन और आर.पी.एफ के बीच मैच खेला जाएगा मैच जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के में प्रवेश करेगी ।कल विधुत आपरेशन और आर. पी.एफ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।