नेब सराय में हुए ट्रिपल नरसंहार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र पर कसा तंज
Delhi Chief Minister Atishi took a dig at the Center in the triple murder case in Neb Sarai
Nai Delhi: दिल्ली में लगातार होती घटनाओं को लेकर एक तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज सुबह दिल्ली के नेब सराय में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है।आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज सुबह नेब सराई में ट्रिपल मर्डर हुआ। दिल्ली में दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलियां चल रही रही हैं, खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी है – दिल्ली वालों को सुरक्षा देना। वो अपनी ज़िम्मेदारी में पूरी तरह फेल हैं।”,
On one hand, Aam Aadmi Party convenor Arvind Kejriwal is seen constantly cornering the central government over the incidents happening in Delhi, while on the other hand, Delhi Chief Minister Atishi has taunted the central government through social media in the triple murder case that took place in Delhi’s Neb Sarai this morning. Atishi wrote in her post, “Triple murder took place in Neb Sarai this morning. Murders are taking place in broad daylight in Delhi, bullets are being fired, drugs are being sold openly. The central government has only one responsibility in Delhi – to provide security to the people of Delhi. They have completely failed in their responsibility.”,It is worth noting that Aam Aadmi Party’s national convenor Arvind Kejriwal is seen constantly cornering the central government’s Home Ministry over the law and order system in Delhi. According to Arvind Kejriwal, he has done the work he had to do in Delhi. But one work which was the most important, the responsibility of which lies with the central government, is the security system and law and order of Delhi. The central government seems to be failing in this. Along with Arvind Kejriwal, other party leaders and the Chief Minister of Delhi herself are constantly targeting the central government. Arvind Kejriwal is seen cursing the Delhi Police for its failure in his padyatra and public meetings. Along with this, Arvind Kejriwal has also constantly attacked the BJP through social media regarding law and order in Delhi. Kejriwal is expressing concern over the incidents happening in Delhi through social media and blaming the police for this.गौरतलब है कि लगातार दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को घेरते हुए दिखाई देते हैं। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक उन्हें जो काम दिल्ली में करना था, उन्होंने किया है। लेकिन एक काम जो सबसे महत्वपूर्ण था जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है, वह है दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर। इसमें केंद्र सरकार फेल होती दिखाई दे रही है।अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता और खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपनी पदयात्रा और जनसभाओं में दिल्ली पुलिस को उसकी नाकामी के लिए कोसते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ साथ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉ एंड आर्डर को लेकर सोशल मीडिया के जरिए भी भाजपा को लगातार घरा है। केजरीवाल सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए पुलिस को दोषी बता रहे हैं।