आजमगढ़:मुखबीर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडा फोड़,अन्तर्जनपदीय गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुल पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार,बड़ी मात्रा मे अवैध असलहा,उपकरण आदि समग्री बरामद
Azamgarh: Police got a big success on the information of an informer, busted an illegal arms factory, five vicious criminals including a history sheeter of inter-district gang arrested, large quantity of illegal arms, equipment etc. recovered
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक चार दिसंबर को थाना सिधारी पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक अदद चोरी की एसबीबीएल बन्दूक ZAROO GUN FACTORY 8178, 05 अदद पूर्ण निर्मित अवैध तमंचा, 17 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (8 अदद सफेद पारदर्शी, 4 अदद लाल रंग, 3 अदद केसरी रंग व 2 अदद पीले रंग का), 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर (2 अदद सफेद रंग, 1 अदद लाल रंग, 1 अदद पीले रंग का), 01 अदद जिन्दा कारतूस 7.6 MM, 30 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 18 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 11 अदद खोखा कारतूस .32 बोर (रिवाल्वर), 16 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 9MM, 02 अदद जिन्दा कारतूस .22 बोर, 36 अदद खोखा कारतूस .32 बोर (पिस्टल), 01 अदद मैगजीन लोहे का .32 बोर, 01 अदद अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर व 08 अदद नाल 12 बोर, 09 अदद रिपीट पिन, 13 अदद खटका स्प्रिंग, 02 अदद खटका, 01 अदद भट्ठी लोहे की, 01 अदद इलेक्ट्रिक कटर मशीन, 02 अदद बसुली, 01 अदद लोहे का ठीहा, 02 अदद आरी ब्लेड मय फार्म के, 02 अदद आरी ब्लेड, 10 अदद छेनी छोटी बड़ी, 04 अदद चपटा रेती, 01 अदद त्रिकोनी रेती, 02 अदद हथौड़ा लोहे की बेत सहित व 02 अदद हथौड़ा लकड़ी की बेत सहित, 07 अदद विभिन्न नम्बरों के रिन्च, 02 अदद सड़सी, 02 अदद पेंचकस, 02 अदद गिलमिट बरमा, 01 अदद लोहे की गुनिया, 02 किलोग्राम कोयला, 03 अदद कटर ब्लेड, 01 अदद घिसाई पत्थर, 02 अदद मोटी घिसाई ब्लेड बरामद किया गया बताया जारहा है कि चार दिसंबर को थाना प्रभारी सिधारी विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, चौकी प्रभारी मूसेपुर मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास बसवारी पहुँचकर छापा मारा गया जहाँ अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले पांच अभियुक्तों को समय 2.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक अदद लाइसेन्सी एसबीबीएल बन्दूक ZAROO GUN FACTORY 8178, 05 अदद पूर्ण निर्मित तमंचा, 68 अदद जिन्दा कारतूस , 69 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मैगजीन लोहे का .32 बोर , 01 अदद अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर , 08 अदद नाल 12 बोर, 09 अदद रिपीट पिन, 13 अदद खटका स्प्रिंग, 02 अदद खटका, 01 अदद भट्ठी लोहे की, 01 अदद इलेक्ट्रिक कटर मशीन, 02 अदद बसुली, 01 अदद लोहे का ठीहा, 04 अदद आरी ब्लेड ,10 अदद छेनी छोटी बड़ी, 05 अदद रेती, 04 अदद हथौड़ा , 07 अदद विभिन्न नम्बरों के रिन्च, 02 अदद सड़सी, 02 अदद पेंचकस, 02 अदद गिलमिट बरमा, 01 अदद लोहे की गुनिया, 02 किलोग्राम कोयला, 03 अदद कटर ब्लेड, 01 अदद घिसाई पत्थर, 02 अदद मोटी घिसाई ब्लेड, 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 464/24 धारा 3/5/7/12/25/27आर्म्स एक्ट 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।पुलिस् ने प्रेस विग्यप्ति जारी करते हुए लिखा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग अलग अलग सूनसान जगहों पर लगभग दो – ढ़ाई साल से कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते हैं इसके अलावा असलहा तैयार करने में जो सामान लगता है तथा कारतूस हम लोग रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव आजमगढ़ जो इसी वर्ष गाजीपुर पुलिस द्वारा पकड लिया गया है और इस समय गाजीपुर जेल में बन्द है व मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र 50 वर्ष से लेते हैं, और असलहा तैयार करते हैं । हम लोग मिलकर यहां सूनसान जगह देखकर अपना काम करते थे माल तैयार होने पर पंकज निषाद व रविकान्त उर्फ बड़क तथा मुंशी द्वारा बाइक से जगह जगह जाकर तैयार शस्त्र, कारतूस को अच्छे दामों पर जनपद आजमगढ़ व जनपद गाजीपुर व अगल बगल के जिलों में बेचा जाता था यही असलहा कारतूस बेचकर हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं ।