Azamgarh :सुबह टहलने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत
सुबह टहलने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अजमतगढ़ नगर पंचायत स्थित गुरु गोविंद सिंह टोला के निवासी विनोद शर्मा पुत्र स्वर्गीय महातम शर्मा उम्र 55 वर्ष अपने घर से जीयनपुर रोड पर टहलने निकले जैसे ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजमतगढ़ के सामने पहुंचे थे पीछे से आई हुई अनियंत्रित कार ने धक्का मारा जिससे विनोद शर्मा सड़क किनारे जाकर झाड़ी में गिर पड़े कुछ देर के बाद टहलने वालों ने देखा कोई गिर पड़ा है तो सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाली मौके पर पहुंची और जब मृतक को पलटा गया तब पता चला कि मृतक तो अजमतगढ़ गुरु गोविंद सिंह टोला का ही निवासी विनोद शर्मा है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवाए शाम लगभग 4:00 बजे जैसे ही शव घर पहुंच सांत्वना देने वालों की पूरी भीड़ उमड़ पड़ी l मृतक विनोद शर्मा की कुल चार लड़कियां और एक लड़के हैं मृतक की पहली पत्नी भी दिवंगत हो चुकी है उसके बाद दूसरी शादी सरस्वती देवी से हुई थी l घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है वही सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी है l