आजमगढ़:एसपी ने 21अपराधियों की खोली हिस्ट्रीसीट,देखे लिस्ट

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने 21 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या, लूट, दुष्कर्म, गोवध, चोरी एनडीपीएस व आबकारी में संलिप्त रहें 21 अपराधियों के विरूद्ध थाना निजामाबाद से 06, थाना महराजगंज से 03, कंधरापुर से 02, अहरौला से 02, मुबारकपुर से 02, देवगांव से 02, तहबरपुर से 02, जहानागंज से 01 व थाना पवई से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है.

21 अपराधियों के नाम निम्नवत है।

1.जिवरान पुत्र बहाजुद्दीन निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ *(हत्यारा)*

2.बहाजुद्दीन पुत्र तौफिक निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद,(हत्यारा)
3. खालिद पुत्र लकीकदर निवासी फरिहा, थाना निजामाबाद(हत्यारा)
4. सफवाहन पुत्र बहाजुद्दीन निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद,(हत्यारा)
5. दानिश पुत्र अब्दुल माजिद निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद,(हत्यारा)
6. फरहान पुत्र बहाजुद्दीन निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद,(हत्यारा)
7. संतोषपाल पुत्र प्रभूनरायन पाल निवासी किशुनदाशपुर, थाना कंधरापुर, (हत्यारा)
8. विवेक राय पुत्र स्व0 राम उग्रह राय निवासी किशुनदाशपुर, थाना कंधरापुर,(हत्यारा)
9. रवि पुत्र सभाजीत निवासी फतनपुर, थाना पवई,(हत्यारा)
10. अनुपम राय उर्फ मोनू राय पुत्र स्व0 संतोष राय निवासी रामचन्दरपुर, थाना देवगांव,(हत्यारा)
11. मो0 फहीम पुत्र सईद निवासी रूपईपुर, थाना अहरौला(हत्या/आबकारी)
12. मो0 कलीम पुत्र सईद निवासी रूपईपुर, थाना अहरौला(आबकारी)
13. असगर पुत्र अलाउद्दीन निवासी देवली आयमा, थाना मुबारकपुर,(आबकारी)
14. प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बसही जरंजेपुर, थाना तहबरपुर,(आबकारी)
15. विक्रम सिंह उर्फ लादेन उर्फ गौरव सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी मल्लेपट्टी थाना महराजगंज, आजमगढ़ *(आबकारी)*
16. खलीलुर्रहमान पुत्र अनावर, निवासी पुरासोफी, थाना मुबारकपुर,(लूट/नकबजनी)
17. शिवकान्त पाठक उर्फ चन्दन पाढक पुत्र अजय पाठक निवासी करियागोपालपुर, थाना देवगांव,(लूट)
18. पीयूष राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय, निवासी जानकीपुर, थाना तहबरपुर,(एनडीपीएस)
19. सुरेश कन्नौजिया पुत्र माया कन्नौजिया निवासी पकड़िया रानीपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ *(एनडीपीएस)*
20. स्वामीनाथ पुत्र स्व0 सुखारी निवासी मझौवा, थाना सिधारी(दुष्कर्म)
21. गुलशन यादव उर्फ आकाश यादव पुत्र देवमन यादव निवासी नौबरार देवारा त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज(चोरी)एक साथ 21 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर पुलिस अपराधियों की नकेल कसने की रणनीति पर काम कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button