आयुर्वेद के बढ़ते बाजार में उत्तर प्रदेश को बड़ा खिलाड़ी बनाने की तैयारी

Preparing to make Uttar Pradesh a big player in the growing market of Ayurveda

Lucknow: After the global epidemic Kovid-19, the craze of Ayurveda has increased across the country and the world. According to the data provided by the government, the AYUSH market in the country has increased significantly by 2023 compared to 2014. Along with this, the export from this sector has more than doubled. This proves that the recognition of traditional Indian medical methods is becoming more and more perfect not only in the country but also in the world. Chief Minister Yogi Adityanath is the president of the Gorakh Peeth located in Gorakhpur, Yoga and Ayurveda have been a tradition there. The present form of Yoga is considered to be the gift of Guru Gorakshnath. The Ayurveda Kendra Peetha named after Brahmalin Mahant Digvijaya Nath in the temple premises was the first medical unit. Chief Minister Yogi’s intention is to make Uttar Pradesh a major player in the AYUSH market due to its diverse agricultural climate, abundant water resources and human resources. It is also a favorite destination for health tourism. In accordance with the same intention of the Chief Minister, global level basic facilities are also being prepared in this regard. The first AYUSH University of UP in the name of Mahayogi Guru Gorakhnath in Gorakhpur, the Government Ayurvedic Medical College in Ayodhya and the Government Homeopathic Medical College in Varanasi. Nirman is a link to this concept of Chief Minister Yogi Adityanath.

वैश्विक महामारी कोविड-19 के बाद देश और दुनिया भर में आयुर्वेद का क्रेज बढ़ा है। सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार देश में आयुष का बाजार 2014 की तुलना में 2023 तक बहुत अध‍िक बढ़ गया है। साथ ही इस क्षेत्र से होने वाला निर्यात बढ़कर दोगुने से अधिक हो गया है। इससे साबित होता है कि पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की पहचान देश ही नहीं, दुनिया में भी और मुकम्मल हो रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित जिस गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं, योग और आयुर्वेद वहां की परंपरा रही है। योग के मौजूदा स्वरूप को तो गुरु गोरक्षनाथ की ही देन माना जाता है।मंदिर परिसर में ही ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ के नाम से बना आयुर्वेद केंद्र पीठ की पहली चिकित्सा इकाई रही है। मुख्यमंत्री योगी की मंशा है कि अपने वैविध्यपूर्ण कृषि जलवायु, प्रचुर जलसंपदा और मानव संसाधन के नाते उत्तर प्रदेश आयुष के बाजार का बड़ा खिलाड़ी बने। साथ ही हेल्थ टूरिज्म की पसंदीदा मंजिल भी। मुख्यमंत्री की इसी मंशा के अनुरूप इस बाबत वैश्विक स्तर की बुनियादी सुविधाएं भी तैयार की जा रही हैं।गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम से बन रहा यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय, अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इसी संकल्पना की एक कड़ी है।गोरखपुर में भटहट के पिपरी में 52 एकड़ में बन रहे इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास अगस्त 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। अब यह बनकर लगभग तैयार है। ओपीडी की सेवाएं शुरू हो चुकीं हैं। आयुष विश्वविद्यालय में आयुष से जुड़ी सभी चिकित्सा पद्धतियों पर पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ आज के दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप यूनिक कोर्स भी चलाए जाएंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयुष विभाग के अधिकारी देश के अन्य राज्यों में चलाए जा रहे आयुष पाठ्यक्रमों के तुलनात्मक अध्ययन में जुटे हैं। अब तक पीएचडी समेत दर्जनभर पाठ्यक्रमों को चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।पाठ्यक्रमों को लेकर आयुष विश्वविद्यालय की अब तक की कार्ययोजना के अनुसार, उसमें पीएचडी, बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद, बी फार्मा आयुर्वेद, बी फार्मा होम्योपैथ, बी फार्मा यूनानी, पंचकर्म असिस्टेंट डिप्लोमा, पंचकर्म थेरेपिस्ट डिप्लोमा, विदेशी छात्रों के लिए डिप्लोमा, क्षारसूत्र डिप्लोमा, अग्निकर्म डिप्लोमा, उत्तर वस्ति डिप्लोमा, योग नेचुरोपैथी डिप्लोमा और कुछ सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। फिलहाल मरीजों को ओपीडी का लाभ मिलने लगा है।आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने से आयुष हेल्थ टूरिज्म में रोजगार की संभावनाएं भी सृजित होंगी। आयुष के बाजार में जिन उत्पादों की मांग होगी स्थानीय स्तर पर किसान उनकी खेती करेंगे। मांग होने से उनको अपने उत्पादों के दाम भी वाजिब मिलेंगे। आय बढ़ने से वह खुशहाल होंगे। इसके अलावा इनकी ग्रेडिंग, पैकिंग और ट्रांसपोर्टेशन में भी स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।The foundation stone of this university, which is being built on 52 acres at Pipri in Bhathat in Gorakhpur, was laid by the then President Ram Nath Kovind in August 2021. Now this bunkar is almost ready. OPD services have started. AYUSH University will conduct traditional courses on all medical methods related to AYUSH along with unique courses to meet the needs of today’s era. Regarding this, on the direction of Chief Minister Yogi Adityanath, the officials of the AYUSH department are engaged in a comparative study of the AYUSH courses being run in other states of the country. So far dozens of courses including PhD have been prepared. According to the current action plan of Ayush University, it includes PhD, BSc Nursing Ayurveda, B Pharma Ayurveda, B Pharma Homeopath, B Pharma Unani, Panchakarma Assistant Diploma, Panchakarma Therapist Diploma, Diploma for Foreign Students, Ksharasutra Diploma, Agnikarma Diploma, Uttar Vasti Diploma, Yoga Naturopathy Diploma and some certificate courses include are At present patients are getting the benefit of OPD. Promotion of Ayush system of medicine will also create employment opportunities in Ayush health tourism. Farmers will cultivate the products that will be in demand in the AYUSH market at the local level. If there is demand, the price of their products will be reasonable. He will be happy with the increase in income. Apart from this, local people will get employment opportunities in their grading, packing and transportation.

Related Articles

Back to top button