आजमगढ़:कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई हाई स्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, डीएम ने डीएवी इंटर कॉलेज निरीक्षण किया
आजमगढ़ 24 फरवरी:जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सोमवार को डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़ में चल रही हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रत्येक परीक्षा कक्षों को देखा गया एवं विद्यालय में स्थापित सीसी टीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।