देश के अंदर माने जाने पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक गरीब पत्रकार को जीवन दान देकर के इतना बड़ा नाम कर दिए पूरे देश में चर्चा हो रही है
Former MP Dhananjay Singh, who is considered to be inside the country, has become such a big name by donating his life to a poor journalist, there is a discussion in the whole country.
जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र ग्राम अडियार निवासी बरसाती लाल कश्यप जिले से एक न्यूज़ एजेंसी से जिला ब्यूरो चीफ है उनके गले में 5 किलो का ट्यूमर लेकर के लेकर के गरीब आशा है लोगों का मुद्दा उठा करके शासन प्रशासन तक काम करते चले जा रहे थे गले में ट्यूमर की वजह से तबीयत खराब हो रहा था तब हमने सोचा कि हमारा जिंदगी नहीं बचेगा हमने सोशल मीडिया पर एक समाचार लिखकर के जैसे ही हमने पोस्ट किया कितना बड़ा ट्यूमर लेकर के इतना बड़ा हमें तकलीफ है हम जी कर क्या करें हमें मर जाना ही ठीक है जैसे ही हमारे माननीय पूर्व सांसद धनंजय सिंह पता चला कि हमारे जिले के एक पत्रकार ऐसा अगर कर लेता है तो हमें लोग के रहने से क्या फायदा है हमारे भैया अजीत सिंह वानर सेना के संरक्षक को पता चला के पैसे क्या भाव में इलाज न करने के कारण अजीत सिंह ने हमारे खाते में 2 घंटे के अंदर ₹26000 अकाउंट में डलवा दिए हैं मेरे जिले के राजकुमार सिंह जो आज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार हमार खबर जैसे प्रकाशित किया ऐसे ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह मेरा खर्चा मेरे ऑपरेशन का मेरे दवा के लिए तुरंत उठा लिया तुरंत हमें लखनऊ भेज करके मेरा तत्काल ऑपरेशन करवा दिए मेरे गले में से 5 किलो का ट्यूमर तत्काल लखनऊ के माने जाने हॉस्पिटल मेट्रो सिटी गोमती नगर के डॉक्टर डॉक्टर श्री निखिल कुमार सिंह जी अपने टीम के साथ मेट्रो सिटी के डॉक्टर आर्यन मौर्य के साथ आकर के अपने ही अस्पताल में मेरा ऑपरेशन तत्काल मेरा जिंदगी बचा लिए इस अस्पताल में जितना सुविधा हमें मिल गया कि हम बहुत खुश हैं हमारा पूरा परिवार खुश रहे हमारे जिले के माननीय पूर्व सांसद धनंजय सिंह और मेरे भैया वानर सेना के संरक्षक अजीत सिंह और मेरे जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह जी जो मेरा सहयोग कर दिए मैं जिंदगी भर इनका आभारी रहूंगा हमारा नई जिंदगी दे करके जिंदगी हमारी जिंदगी बदल दिए हैं, क्या बूढ़े क्या जवान सबकी जुबान पर छाया है, पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम