सुमन हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
अहरौला/आजमगढ़:बताते चले आपको की अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 18 /19 अगस्त में हुई युवती की हत्या की घटना में पुलिस की सक्रियता से अपराधी 48 घंटे के अंदर ही हुए गिरफ्तार । रक्षाबंधन के दिन ही सुमन यादव नामक युवती का शव उसके गांव अमगिलिया में बाजरे के खेत में मिला था जिसकी सूचना अहरौला थाने पर दी गई थी सूचना मिलने पर अहरौला थाना की टीम मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । इसके बाद से ही लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए अहरौला थाना की पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही थी और चेकिंग की जा रही थी पहले पुलिस सक्रियता दिखाते हुए चार युवकों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया । उसके बाद आज सुबह करीब 5:40 पर दुर्वासा से पूर्व पट्टी रोड पर मुख्य अपराधी अमित यादव को लंगड़ा ऑपरेशन के तहत उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया पुलिस को सूचना मिलती है कि अपराधी अमित यादव स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से दुर्वासा से पूर्व पट्टी की रोड की तरफ जा रहा है सूचना मिलते ही अहरौला थाने की पुलिस व थाना अध्यक्ष मनीष पाल ने वहां जाकर उस स्थान को घेर लिया उधर से आ रहे मुख्य अपराधी अमित यादव ने पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी मोड़कर जैसे ही भागना चाहा उस दौरान उसकी गाड़ी फिसल के गिर गई फिर अपराधी पैदल भागने लगा और पुलिस के द्वारा उसका पीछा किया जाने लगा पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की डर से अपराधी ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसकी जवाबी कार्रवाई में अपराधी अमित यादव को उसके पैर में गोली लगी पैर में गोली लगने के बाद उसे अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया अमित यादव जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष है और सुमन यादव जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही थी इन दोनो का प्रेम प्रसंग का मामला संज्ञान में आया है सूत्रों की माने तो दोनों में पिछले कई महीनो से बात हो रही थी और प्रेम था । लेकिन कुछ समय पहले ही अमित यादव की शादी हो गई थी इसके बाद सुमन यादव उससे बात करना बंद कर दिया था और किसी अन्य लड़के से बात करना शुरू कर दी थी यही बात अमित यादव को नागवारा गुजरी और उसने रात में करीब 9:00 बजे फोन कर के सुमन को मिलने के लिए बुलाया मिलने आई सुमन यादव को पहले तो अमित ने भागने के लिए कहा जिस पर उसने मना कर दिया उसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई जिस पर मृतिका सुमन यादव ने अमित यादव पर हाथ छोड़ दिया इसके बाद अमित यादव ने उसके गले मे लिपटे रुपट्टे से उसका गला घोट कर हत्या कर दिया ।।मुख्य अपराधी अमित यादव उसी के गांव का रहने वाला युवक था सूचना के आधार पर अमित यादव के पास 1 देसी तमंचा 2 खोखा कारतूस 1 जिंदा कारतूस 315 बोर की मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुवा । गिरफ्तारी और बरामदी के आधार पर पुलिस ने उसके विरुद्ध 368/24 धारा 10 (1 ) बीएनएस वा 3/25/27 ए एक्ट पंजीकृत किया गया है ।