आजमगढ़ में पहुंचे अखिलेश यादव 2024 के चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव के पत्नी के निधन के उपरांत उनके आवास सेनपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने तय समय से लगभग डेढ़ घंटा देर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते लगभग 3:25 पर पहुंचे। यहाँ पर लगभग 4.50 बजे तक रुके। पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही सेनपुर पहुचा सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपा समर्थक एवं कार्यकर्ता अपने महबूब नेता का एक झलक पाने के लिए बेताब हो उठे। पूर्व मुख्यमंत्री को पहुंचते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव के नेतृत्व में परिवार के अन्य लोगों ने स्वागत किया। अखिलेश यादव पहुंचने के तुरंत बाद सबसे पहले अतरौलिया विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव की मां लल्ली देवी जिनका एक मार्च को देहांत हो गया था उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। परिवार जनों एवं आए हुए अतिथियों से मुलाकात के उपरांत पत्र प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में मेरा पूरा परिवार साथ है। उन्होंने कहा कि नेताजी का इस परिवार से पुराना नाता रहा है आज परिवार का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हम लोगों के बीच में नहीं है इस बात का मुझे बहुत दुख है।बीते दिनों विधानसभा में नेता सदन एवं नेता प्रतिपक्ष के बीच हुए आक्रामक हमले पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार जवाब के साथ नहीं आती है उल्टे विपक्ष सही सवाल पूछती है जबकि सरकार विपक्ष के सवाल का जवाब देना नहीं चाहती मुद्दों से लोगों का दिमाग भटका कर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है।आप देखिए किस तरह से सरकार के एक करीबी व्यक्ति दूसरे नंबर से 209 नंबर पर चले गए 20000 करोड़ रुपए आज लोगों के इमानदारी के पैसे जो एसबीआई एलआईसी में हैं डूब गए हैं सरकार का इसके पास कोई जवाब नहीं है डीजल पेट्रोल बिजली बस के किराए मांगे होते जा रहे हैं इसका मुनाफा कहां जा रहा है इन सब का जवाब भाजपा के पास नहीं है आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री 46 में 56 की बात विधानसभा में तो किए लेकिन उसका आंकड़ा नहीं दे पाए। भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं आज सरकार आंकड़ा दी है की बेरोजगारी की दर 4.2% है यह आंकड़ा कहां से आया भाजपा की सरकार लोगों के दुख-दर्द नहीं बैठती है बल्कि लोगों के बीच खाई पैदा करती है जातीय जनगणना अगर सरकार कराती तो समाज का प्रत्येक टपका आगे बढ़ता प्रयागराज में हुई हत्या के संदर्भ में उन्होंने बताया कि फिल्मों की शूटिंग की तरह से यह हत्या सरकार के कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है इनकी इंटेलिजेंस ब्यूरो फेल है विपक्ष के लोग सुरक्षा नहीं देते हैं उन्होंने कहा कि देश कानून से चलता है बुलडोजर से नहीं लोग बीजेपी से बेरोजगारी और महंगाई की बात ना करें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों मैनपुरी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार का परिणाम इस प्रकार से रहा है कि भाजपा के लोग इस पर मंथन नहीं कर पाए 2024 के चुनाव में इसी तरीके से परिणाम सपा के पक्ष में आएगा ओमप्रकाश राजभर को सपा में साथ आने के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय ओमप्रकाश खुद करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, नंदकिशोर यादव, विशाल वर्मा ,कमला यादव ,प्रेमा यादव ,आलम बदी ,अखिलेश यादव ,रामासरे विश्वकर्मा, रामदुलार राजभर  ,विधानसभा दीदारगंज अध्यक्ष रामाश्रय चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नयन यादव, वरिष्ठ सपा नेता शाहिद प्रधान चकिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद, विधायक नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में सपा समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button