मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय का बैठक खुधरखोर गांव में किया गया – कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
सलेमपुर, देवरिया।
आज मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय का बैठक सलेमपुर विधानसभा के अंतर्गत खुधरखोर गांव में किया गया जिसका संचालन जिले के तेज तर्रार महिला प्रकोष्ठ के प्रोटोकॉल के जिला अध्यक्ष व जिले के महामंत्री आरती सिंह ने किया किया यह बैठक जिले के जिला संयोजिका सुनीता देवी के आवास पर किया गया उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री व देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी ने अपने संबोधन में कहा कि संघ अन्ययाय अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है युवाओं को जागरूक करता है नशा मुक्त समाज की स्थापना करता है सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है और इस गांव में महीने में एक बैठक करने का भी कार्य किया जाएगा उक्त अवसर पर जिले के मंत्री सुनीता देवी सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।