Azamgarh:दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:दीदारगंज थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 21.01.2025 विपक्षी शुभम राजभर s/o रामदुलार राजभर ग्राम नरवें थाना बरदह जिला आजमगढ द्वारा वादी की भतीजी को बहला फुसलाकर अपने साथ बाईक से ग्राम लारपुर बक्सू थाना दीदारगंज पर बने हुये पोखरे के पास एक कमरे पर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 09/25 धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पास्को एक्ट बनाम शुभम राजभर पुत्र रामदुलार राजभर ग्राम नरवें थाना बरदह जिला आजमगढ पंजीकृत हुआ था जिसमें अभियुक्त उपरोक्त फरार चल रहा था। शनिवार को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम राजभर पुत्र रामदुलार राजभर ग्राम नरवें थाना बरदह जिला आजमगढ को जैगहा मोड बहद ग्राम बनगांव से समय करीब 7.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।