ऋतिक रोशन ने बताया साल 2025 में क्या है उनका प्लान

[ad_1]

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2025 को लेकर फिल्म जगत के सितारों के बीच एक अलग ही उत्साह है। अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि साल 2025 में उनका क्या प्लान है।

अभिनेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट को अक्सर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। ऐसे में बात नए साल के प्लान की हो तो वह भला कैसे पीछे रह सकते हैं।

रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि मजबूत दिखने और मजबूत होने में बहुत अंतर होता है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मजबूत होने और मजबूत दिखने में बहुत अंतर है। इस साल मैं असली चीज के लिए तैयार हो रहा हूं।”

शेयर की गई तस्वीर में अभिनेता अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आए।

सोशल मीडिया पर सक्रिय ऋतिक रोशन हाल ही में एक पोस्ट साझा कर वह अपनी खास दोस्त सबा आजाद का हौसला बढ़ाते नजर आए थे। उन्होंने सबा का एक खूबसूरत वीडियो साझा किया, जिसमें वह गाती नजर आई थीं। इस पोस्‍ट के साथ रोशन ने कैप्शन में लिखा था, “किलिंग इट।”

यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक ने सबा आजाद की तारीफ की हो। वह अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार भरे संदेश देते हैं। पिछले महीने, ‘फाइटर अभिनेता’ ने सबा के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी। जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्टर ने कई शानदार तस्‍वीरें साझा की थी।

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में तैयार एक्शन-ड्रामा ‘वॉर 2’ के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। अभिनेता इस फिल्‍म में कबीर के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे। आगामी एक्शन-थ्रिलर में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button