आजमगढ़:बाइक के धक्के से महिला की मौत

Azamgarh: Woman dies after being hit by a bike

मार्टीनगंज-आजमगढ़:
रिपोर्ट शिवम सिंह
बुधवार देर साम दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव निवासिनी 55वर्षीया संगीता पत्नी सुरेश प्रजापति अपनें घर के करीब दुकान से अपनी दुधमुहीं पुत्री के लिए पेम्पर्स खरीद कर घर की तरफ जा रही थी कि तभी दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास दीदारगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया जिससे महिला कुछ दूर तक घसीटती हुई लगभग 15मीटर दूर रखे हुए पुआल से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गई सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । गम्भीरावस्था में परिजन घायल महिला को शाहगंज एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई। मृतका दो पुत्रों तथा चार पुत्रियों की मां थी जिसमें एक पुत्री दुधमुहीं ग्यारह माह की है।पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में तथा बाइक को कब्जे में ले लिया है स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button