अब गांव के बच्चे भी आधुनिक भारत से जुड़ेंगे: डीएम सिंह गहरवार

प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी को उन्होंने भेंट किया स्मार्ट टेलीविजन 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। औराई खंड विकास के ग्राम सभा पिलखिनी के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को जनता दल युनाइटेड के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने उपहार में एक स्मार्ट टेलीविजन देकर स्मार्ट क्लास का बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन भी किया। विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर डीएम सिंह गहरवार का भव्य स्वागत किया गया और बच्चों ने अपनी प्रतिभा संगीत और अलौकिक नृत्य से प्रदर्शित किया। प्रधानाध्यापक रविकांत ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। ग्राम प्रधान धन्नी देवी और पूर्व प्रधान राधेश्याम चौधरी ने भी अतिथियों का स्वागत किया। स्थानीय युवा नेता प्रशांत तिवारी के सराहनीय योगदान को अतिथियों और स्थानीय जन ने सराहा। डीएम सिंह गहरवार ने बच्चों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत के सपने को साकार किया जाएगा और पूरे जिले में 150 से अधिक प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए टेलीविजन देकर आधुनिक भारत से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे भारत के स्वर्णिम भविष्य के द्योतक है। इनको प्रोत्साहित करना सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों को शैक्षिक उपकरण भी बांटा गया। जिसमें नोट बुक, पेंसिल व कटर आदि था।

इस मौके पर अंजनी तिवारी, दिनेश कुमार, राधेश्याम, प्रदीप यादव, बाबू लाल बिंद, रंजीत मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button