समाजवादी पीडीए पंचायत में गरजें सपाई
2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को सूबे का मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को सपाइयों द्वारा भदोही विधानसभा क्षेत्र के बौरी बोझ गांव में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक को सपाइयों ने आड़े हाथों लिया। साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को सूबे का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक की सरकार किसानों व नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार के शासनकाल में पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को सम्मान नहीं मिल रहा। सर्व समाज के लोग इस सरकार से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार महाकुंभ का प्रचार करके केवल श्रेय लेना चाहती है। जबकि महाकुंभ स्नान के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण वहां पर भगदड़ हुई। न जाने कितने लोगों की मौत हो गई, कितने श्रद्धालु अपने परिवार से बिछड़ गए। उनकी सूची अभी तक जारी नहीं किया जा सका। जबकि कितने श्रद्धालुओं ने स्नान किया। उसकी गिनती शाम तक कर ली जा रही है। इस सरकार ने देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। श्री यादव ने कहा कि अब पीडीए समाज के हर युवक-युवती, महिला-पुरुष ने यह ठान लिया है कि वह सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार बनाएंगे।
इस मौके पर राजकुमार बिंद, मुन्ना यादव, चक्रधारी बिंद, लाला बिंद, सौरभ यादव, लालबहादुर बिंद, मिल्लू यादव, चंद्रशेखर बिंद व जवाहरलाल बिंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
चित्र परिचय: पंचायत को संबोधित करते सपा नेता।