आजमगढ़:हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का किया गया आयोजन

आजमगढ़:हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का किया गया आयोजन।78वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर किया गया तिरंगा रूट मार्च।समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान व विद्यार्थी हुए सम्मिलित।
देश भक्ति से ओत-प्रोत हुआ वातावरण।आमजन में देश प्रेम की भावना को किया गया जागृत।78वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित किये जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 14.08.2024 को हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व राष्ट्र के हर घर में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्रान्त्रर्गत चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया पहाड़पुर आदि स्थानों में एडीएम महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल एवं थाना प्रभारी कोतवाली सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर सार्वजनिक मार्गों भीड़भाड़ वाले स्थानों बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नत्थूपुर स्थित कारगिल अमर शहीद बीर रामसमुझ यादव के स्मारक स्थल पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी के उपस्थिति मे कारगिल अमर शहीद बीर रामसमुझ यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया व अमर शहीद बीर रामसमुझ यादव के पिता श्री राजनाथ यादव को अंगबस्त्र प्रदान किया गया तथा स्मारक स्थल पर पुलिस बल द्वारा कैप्टन राम सिंह द्वारा बनायी गयी पुलिस बैण्ड की राष्टधुन का वादन कराया गया तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अंजान शहीद बाजार से बागखालिस बाजार व कस्बा जीयनपुर बाजार तक तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गयी तत्तसमय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी तथा थाना जीयनपुर आजमगढ़ की फोर्स मौजूद रही, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्दशन में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर सार्वजनिक मार्गों भीड़भाड़ वाले स्थानों बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया। जवानों द्वारा किए जा रहे रूट मार्च के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम में ओत प्रोत हो गया।

Related Articles

Back to top button