आजमगढ़:ट्रैक्टर की ट्राली चुराने वाला आरोपी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

The accused who stole the tractor trolley was arrested

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 23 जनवरी. को वादी मुकदमा फूलबदन यादव पुत्र मन्जू यादव ग्राम सोफीपुर जनपद आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 22.01.2025 को समय करीब 10 बजे रात्रि मे वादी के ट्रैक्टर की ट्राली को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया जिसके संबंन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।इसी संबंध मे 11.फरवरी को थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान दिलशाद अहमद पुत्र मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन निवासी ग्राम घुरीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 24 वर्ष रानीपुर बाजार समय करीब 11.44 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तारी अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के अभियुक्त के पास से चोरी गया ट्रैक्टर की ट्राली व 220 रूपया बरामद हुआ।पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 21.01.2025 की रात्री में काफी कोहरा होने के कारण समय करीब 10.30 बजे के आस पास सोफीपुर रोड के किनारे पश्चिम पटरी पर दो ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी थी जिसको मैने दिन में ही देख लिया था मै तथा मेरा साथी दानिश पुत्र आलीम निवासी ग्राम घुरीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ आये मै ट्रैक्टर चला रहा था तथा मेरा साथी दानिश उतर कर ट्रैक्टर ट्राली को जोड़ दिया और हम दोनो ट्राली को ले जाकर छुपा कर रखे थे तथा रात्रि में चोरी से ट्राली को हमलोग हरे रंग से पेण्ट कर दिये ताकि कोई पहचान न सके और आज मौका निकाल कर ट्राली को बेचने जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

Related Articles

Back to top button