देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहा है क्रिकेट मैच।
बरहज, देवरिया।
स्थानीय बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त तथा देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवरिया क्रिकेट लीग में आज का मैच देवांश क्रिकेट एकेडमी और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड (सीनियर) के बीच खेला गया। जिसमें सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड (सीनियर) 9 विकेट से विजई रही।
मंगलवार को सुबह देवांश क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, निर्धारित 35 ओवर के मैच में देवांश क्रिकेट एकेडमी 23.5 ओवर में 91 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सुनील त्रिपाठी ने 20, आकाश यादव ने 19, अभिषेक ने 17 तथा लकी यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। सलेमपुर रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सरजीत यादव ने 4, जयदेव राजवंश ने 3 तथा अंशुमान जायसवाल ने दो विकेट प्राप्त किया।
92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड ने 7 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें जयदेव राजवंश ने 26 बॉल पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 रन तथा प्रिंस ने 20 रनों का योगदान दिया।देवांश क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक मात्र विकेट आर्यन गिरी ने प्राप्त किया।
मैच बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सलेमपुर के जयदेव राजवंश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, क्रिकेट कोच शाने हबीब, तारकेश्वर साहनी सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कल का मैच स्टार बेकर्स इलेवन और आल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पथरदेवा के सुबह 9 बजे से बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के ग्राउंड पर खेला जाएगा।