सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली गई रैली 

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के रोवर्स रेंजर्स एवं रोड सेफ्टी क्लब द्वारा निकाली गई रैली को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा शपथ एव जागरुकता रैली का आयोजन हुआ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शाहिद परवेज ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों और ग्रामीण अभिभावकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार और नशे में वाहन न चलाने तथा सड़क पर यातायात के प्रतीकों के अनुसार ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित किया। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ.माया यादव ने भारत में सड़क दुर्घटना के दौरान होने वाली अपार जन-धन हानि पर प्रकाश डाला और उसे बचाने के लिए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लोगों, परिवार के सदस्यों, पड़ोस इत्यादि तक सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों और व्यवहार की जानकारी पहुंचाने का आवाह्न किया। कार्यक्रम का संयोजन रेंजर्स प्रभारी डॉ.भावना सिंह एवं रैली का नेतृत्व रोवर्स प्रभारी डॉ.अनीश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्वेता सिंह एवं डॉ.रुस्तम अली ने किया।

इस मौके पर परीक्षा प्रभारी डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.राजकुमार सिंह यादव, डॉ.सुजीत कुमार सिंह, आशीष जायसवाल एवं कर्मचारी कुंवर रोहितेश, आशीष यादव, राजकुमार, पप्पू पाल व संजय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button