डाक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में पी जी कालेज के प्राध्यापको द्वारा किया गया जनसंपर्क ,

रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर । पी जी कालेज भुड़कुड़ा के प्राध्यापक गण ने आज अभिभावक गण एवं छात्र / छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के अभियान अन्तर्गत वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में महावीर सर्वोदय इन्टर कालेज जखनियां, जय नाथ इन्टर कालेज जखनियां, छेदी राम इन्टर कालेज सोफीपुर सहित मारकण्डेय यादव इन्टर कालेज रामपुर बलभद्र आदि विद्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर विशिष्ट लोगों से जनसम्पर्क किया गया! अभियान अन्तर्गत महावीर सर्वोदय इन्टर कालेज जखनियां की हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने वाली छात्रा तनु कुमार पुत्री अजय कुमार के द्वारा प्रदेश में 7 वां स्थान एवं जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसके घर पहुंच कर उत्साह वर्धन करने के साथ ही मेडल प्रदान किया गया ! जनसम्पर्क अभियान अन्तर्गत प्रो डॉ रमेश कुमार के नेतृत्व में डा शिवानन्द पांडेय, प्रो डा संजय कुमार, डा धनन्जय उपाध्याय, डा राजेश केशरी , डा सौरभ मौर्य, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा मनोज सिंह, डा सेनापति शुक्ला आदि शामिल रहे !!

Related Articles

Back to top button