वैश्विक विकास सहयोग संसाधन बढ़ाने के प्रति चीन की प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं होगा : चीन अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी

[ad_1]

बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीन अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के प्रवक्ता ने 17 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने अपनी विदेशी सहायता नीति में महत्वपूर्ण समायोजन करते हुए सहायता परियोजनाओं में 90 प्रतिशत से अधिक कटौती कर दी है। इस तरह के समायोजन संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में की गई संबंधित प्रतिबद्धताओं और दायित्वों का उल्लंघन करते हैं और अलोकप्रिय हैं।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हाल के वर्षों में, कुछ विकसित देशों से विकास सहायता की मात्रा में गिरावट जारी है। चीन प्रासंगिक समायोजनों और परिवर्तनों के कारण प्राप्तकर्ताओं को होने वाली कठिनाइयों और व्यवधानों पर बारीकी से नजर रख रहा है, तथा उनकी चिंता और लाचारी को पूरी तरह समझता है।

उन्होंने कहा कि एक प्रमुख शक्ति को एक प्रमुख शक्ति की तरह कार्य करना चाहिए, अपने उचित अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का वहन करना चाहिए तथा एक प्रमुख शक्ति के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन की विकास सहायता की नीतिगत स्थिरता और निरंतरता ने अनिश्चित विश्व में मजबूत निश्चितता का संचार किया है। वैश्विक विकास सहयोग संसाधन बढ़ाने के प्रति चीन की प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं होगा, उत्तर और दक्षिण के विकास साझेदारों के साथ समान परामर्श और समान जीत वाले सहयोग की चीन की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button