चोरी खुलासे में पुलिस आधिकारी निर्देश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली क्षेत्र के लोगों में आक्रोश

Even after the police official's instructions in the theft revelations, the people of the area are still angry with the police

आजमगढ़। थाना रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर मकान में हुई चोरी की घटना का एक पखवाड़े बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका। घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से घटना के पर्दाफाश की मांग की है। घटना को लेकर नागरिकों मे आक्रोश व्याप्त है। सीओ नगर ने भी मौके पर पहुंच जांच कर निर्देश दिये थे।इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।बता दे कि रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग निवासी विनोद वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम गये थे ।घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज 1 घंटे के अंदर घर का दरवाजे का ताला तोड़कर के कमरे में दाखिल हुए और कमरे में अलमारी में रखा आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान का आभूषण को समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए। घटना के समय परिवार वाले एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे जब वे लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के सीसी फुटेज भी खंगाला। फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया था, जिसे छोड़ दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। घटना का पर्दाफास न होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहा है।

Related Articles

Back to top button