फर्जी मुठभेड़ में घिर गई पुलिस,थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
Police surrounded Vikas Yadav alias Vicky, a resident of Madhuban, who earned Rs 25,000 in a fake encounter near Athgaon stadium in Khanpur area of Ghazipur, while the SOG escaped had died of the disease. Three persons, including the police chief, have been suspended for negligence at first sight. The SOG team, meanwhile, has been rescued.
गाजीपुर के खानपुर क्षेत्र के अठगांवा स्टेडियम के पास 25 हजार के इनामिया मधुबन निवासी विकास यादव उर्फ विक्की के साथ फर्जी मुठभेड़ में थाने की पुलिस घिर गई, जबकि एसओजी साफ बच निकली।मुठभेड़ से पहले उसे गिरफ्तार करने के दौरान धक्का-मुक्की में पत्नी नंदनी की मौत हो गई थी। प्रथम दृष्टया लापरवाही में थानाध्यक्ष सहित तीन पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं, एसओजी की टीम को बचा दिया गया है।
How the SOG team is always present with the police
जनपद में हर माह पुलिस और एसओजी की टीम एक दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर देती है। इसे महज संयोग कहा जाए या रणनीति कि जिले में कोई भी पुलिस दबिश हो या बदमाशों से मुठभेड़ वहां एसओजी की टीम अचानक टपक पड़ती है। शायद ही कोई ऐसी मुठभेड़ हो जिसमें एसओजी की टीम न हो। यही स्थिति सोमवार की रात घटित घटना में भी हुई। वहां भी खानपुर पुलिस के साथ एसओजी की टीम मौजूद रही।
Woman dies, SOG team gets clean chit
मधुबन गांव निवासी रमेश यादव का कहना है कि उनका पुत्र विकास व पुत्रवधू नंदनी यादव वैवाहिक कार्यक्रम में जौनपुर के ऊचहुवां गए थे, जहां सोमवार की मध्यरात्रि में पुलिस व एसओजी ने छापा मारकर जबरन उसे उठा लाए। इस दौरान विरोध करने पर नंदनी के साथ धक्का- मुक्की की, जिसमें उसे चोटें आयी। उपचार के लिए सैदपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। ऊचहुवां के ग्रामीणों का भी कहना है कि पुलिस उसे गांव से पकड़कर ले गई है। बावजूद इसके मुठभेड़ से लेकर पकड़ने तक में साथ रही एसओजी की टीम को क्लीनचिट दे दी गई है।
सिर, आंत व पैर में चोट से हुई नंदनी की मौत
ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रशासन ने तीन डॉक्टरों डॉ. शैलेंद्र, डॉ. शिशिर और डॉ. सेतु का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराया। इसकी वीडियो ग्राफी भी करायी गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पैर, सिर व आंत में गंभीर चोट के कारण मौत हुई है। हालांकि, सबसे अधिक चोट सिर में मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंत के पास टांके लगे मिले हैं।
Nandini died of head, intestinal and leg injuries
पुलिस अपने बचाव में महिला की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि पति विकास यादव के मुठभेड़ में घायल होने की सूचना पर नंदनी ऊचंहुवा से बाइक से अपने गांव पहुंची। इसके बाद वह अपने ससुर रमेश यादव के साथ सैदपुर अस्पताल में पति से मिलने जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक गांव से कुछ ही दूरी पर ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें चोट लगने से उसकी मौत हो गई,निलंबन से पहले थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने महिला के ब्रेकर पर गिरने के कुछ ग्रामीणों के बयान की वीडियोग्राफी अपने पक्ष में करवायी है,एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पता चला है कि महिला ब्रेकर पर भी गिरी है,सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है,Before the suspension, SHO Sanjay Mishra had videographed the statements of some villagers that the woman fell on the breaker in his favour. SP Omvir Singh said all aspects of the incident were being investigated. It is learned that the woman also fell on the breaker, CCTV footage is also being investigated,