Azamgarh:सर्प मित्र सहित एक अन्य सर्पदंश की शिकार ,आजमगढ़ के खरिहानी भर्ती

Azamgarh:Another victim of snake bite along with snake friend, admitted to Kharihani of Azamgarh

मेंहनगर (आजमगढ़ ) : गाजीपुर जनपद के शादियाबाद स्थित मरदानपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सर्प मित्र चंदू कश्यप सर्पदंश का शिकार खरिहानी बाजार स्थित आशीर्वाद क्लिनिक में भर्ती ,बताते चले कि शादात बाजार स्थित बुढ़नपुर गांव निवासी राजेश राजभर नामक ब्यक्ति के घर शुक्रवार को 8 ,00 बजे उनके कहने पर सर्पमित्र गोहउँन सर्प (कोबरा ) निकालने गए थे , सर्प मित्र ने कोबरा तो पकड़ लिया , डिब्बे में भरते समय बाए हाथ के अंगूठे में बुरी तरह डस लिया ,बावजूद इसके धैर्य व हिम्मत नही छोड़ा कोबरा को डिब्बे में भर लिया लेकिन थोड़ी देरबाद बेहोश गया , राजेश राजभर ने सर्पमित्र के सवजन को सूचना दी सवजन भी आ गए ,ततपश्चात सवजन ने आजमगढ़ के खरिहानी बाजार स्थित आशीर्वाद क्लिनिक में भर्ती कराया ,
दूसरी घटना मेंहनगर थाना क्षेत्र कटात चक कटात निवासी शिवचंद्र राम की 17 वर्षीय पुत्री सुषमा गुरुवार को सुबह 7,00 बजे खाना बनाने के लिए उपला निकाल रही थी ,इसी बीच पैर में कोबरा /सर्प ने डस लिया ,सवजन झाडफुक के चक्कर मे जब बेहोश हो गई तो सवजन आनन फानन में बेहोशी हालत में खरिहानी भर्ती कराया ,इस बाबत सर्पदंश चिकित्सक डा.नरेंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों मरीजों को कोबरा ने डंसा हैं। इलाज चल रहा हैं , गाजीपुर के मरीज व सर्पमित्र ने डिब्बे बंद कर कोबरा को ले लाया हैं । वैसे दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं ,अंत मे श्री पाण्डेय ने बताया कि सर्पदंश के शिकार होने की दशा में मरीज झाड़ फूक के चक्कर मे न कत्तई न पड़े नजदीकी चिकित्सक को जरूर दिखाए ,साथ ही जिस स्थान डसे उसके ऊपरी हिस्से पर जरूर बांधे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button