शिक्षिका के अवकाश प्राप्त पर हुआ सह सम्मान विदाई।
जिला संवाददाता विनय मिश्र:
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में हरनहीं विद्यालय की शिक्षिका का कौशल्या देवी 62 साल उम्र पूर्ण कर आज अवकाश ग्रहण की है। उनके अवकाश ग्रहण पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें विद्यालय परिवार के लोगों द्वारा कौशल्या देवी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ज्योति गुप्ता अभिषेक कुशवाहा निरंकार यादव कमलाकांत वर्मा सहित विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दौरान कौशल्या देवी भावुक हो उठी उन्होंने कहा कि आज विद्यालय परिवार से मैं रिटायर हो रही हूं लेकिन विद्यालय की सेवा विद्यालय परिवार का सहयोग एवं बच्चों का प्यार मुझे मिला जिससे मैं जीवन पर्यंत कभी भुला नहीं सकूंगी।