Mau News:मिशनशक्ति फेज05 के तहत एंटी रोमियो एवं मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक से किया जागरुक।
Ghosi Kotwali Police on Thursday night staged street play by police and local artists on the instructions of SP.
घोसी। मऊ।एसपी के निर्देश पर घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा वृहस्पतिवार की रात्रि मे पुलिस एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर महिलाओ, बलिकाओ को जागरुक करने के साथ शोहदो को कड़ा संदेश दिया गया। घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह की पहल पर मिशन शक्ति मे लगी एस आई ऋचा सोनी एवं यशोदा आदि पुलिस द्वारा स्थानीय कलाकारों योगेंद्र चौहान आदि के मध्यम से घोसी नगर केमझवारामोड़ पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो खास कर महिलाओ, बलिकाओ को शोहदो आदि से अपनी सुरक्षा, के साथ पुलिस से सुरक्षा आदि का संदेश दिया। साथ ही घोसी मिशन शक्ति केंद्र तथा एंटी रोमियो पुलिस टीम के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलासशक्तिकरण, टोल फ्री नम्बर. 1090, 1930, 112, 1098,101,102 एव अन्य विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे तथा सरकार द्वारा महिला कल्याण सम्बन्धी चलाई जा रही योजनाओं महिला सुरक्षा,महिला स्वावलंबन आदि की जानकारी देते हुए उनको जागरुक किया गया। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य सबकी सुरक्षा के साथ महिलाओ को सुरक्षित माहौल देना है।वे घबड़ाये नहीं समस्या का डट कर सामना करते हुए बताये गए हेल्प लाइन से पुलिस से संपर्क करे। नुक्कड़ नाटक में भोजीपुरी रंगमंच के कलाकार योगेन्द्र चौहान(जेके आर्ट) घोसी, नागेंद्र कुमार, अनिल सरगम, धर्मराज, बृजनाथ ,शनि चौहान, अतुल चौहान आदि ने अपने जीवंत कला से सबको सार्थक संदेश दिया गया।