आजमगढ़ में छिनैती की मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा

Azamgarh news :Juvenile delinquent in police custody along with stolen mobile phone and motorcycle used in the incident

आजमगढ़ 1 अगस्त : तरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने छिनैती की एक अदद मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।वादी विशाल गौतम पुत्र संजय राम ग्राम दशरथपुर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि आज समय लगभग 16.00 बजे जब वह अपनी मोटर साइकिल से पौहारी बाबा के दर्शन करने जा रहे थे और थाना तरवां के ग्राम कर्ता के गेट के पास पहुँचा था कि इतने में 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटरसाइकिल अचानक रूकवाकर वादी का मोबाइल फोन  कम्पनी वन प्लस छीन लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -202/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम 03 नफर अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये एक बाल अपचारी को रोशनपुर मुरारपुर पुलिया से समय करीब 21.40 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिसके पास से छिनैती की एक अदद मोबाइल one pluse तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पैशन प्रो  बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button