आजमगढ़ जेल में निरीक्षण के दौरान पेट दर्द से पीड़ित बंदी का इलाज कराने का आदेश,निरीक्षण में 1163 विचाराधीन और सिद्धदोष बंदी मिले, मेडिकल सुविधा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
आजमगढ़ जेल में विधिक सेवा प्राधिकरण की सक्रियता, बंदियों की समस्याओं के समाधान पर ज़ोर

आजमगढ़ 19 जुलाई– उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अंकित वर्मा द्वारा आज जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज की तिथि में जेल में विचाराधीन पुरूष बन्दी 863 है तथा विचाराधीन महिला बन्दियों की संख्या 34 है, इसी प्रकार सिद्धदोष पुरूष बन्दियों की संख्या 263 तथा महिला सिद्धदोष बन्दियों की संख्या 03 है। निरीक्षण के दौरान कारागार में स्थित जेल अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें बन्दी प्रद्युम्न सिंह द्वारा पेट दर्द की समस्या बतायी गयी, जिस पर जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ0 अशोक यादव को बन्दी के समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मानसिक रूप से बीमार बन्दियों तथा वृद्ध बन्दियों के बैरकों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सबकुछ सही पाया गया। कारागार में स्थित अस्पताल में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध पाया गया।निरीक्षण के समय सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बन्दी की कोई समस्या हो तो उसका समुचित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जेल में निरूद्ध ऐसे बन्दी जिनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित नहीं है, ऐसे बन्दियों के मुकदमें की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद महराजगंज से स्थानान्तरित बन्दी उदय पुत्र यशवन्त थाना फरेन्दा अ0सं0 120/17 अन्तर्गत धारा 302, 201,394,411 आई0पी0सी0 जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध है, जिसकी पेशी समय से नहीं हो पा रही है, इस पर जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उक्त बन्दी का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक आदित्य कुमार, जेलर रामनरेश गौतम, डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, आशीष कुमार राय, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अतुल कुमार राय व यादव संदीप कुमार असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा जेल के पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।



