बेटे की बीच बाजार हत्या करने वाले बदमाशो के परिजन समझौता करने बना रहे दबाव,पीड़ित परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

Bete ki beach bazaar killer family pressured to settle, victim's family appeals to SP

जबलपुर के सिविक सेंटर में बीते साल एक युवक मुहसाहिद खान की सिविक सेंटर बाजार में चाकू गोदकर बदमाशो ने हत्या कर दी थी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही जेल में बंद आरोपियो के परिजन मृतक युवक के परिजनों और गवाहों पर समझौता करने का दबाव बना रहे है।यह आरोप लगाते हुए मृतक युवक के परिजन एसपी ऑफिस पहुँचे और एसपी से मदद की गुहार लगाई है ।पीड़ित पिता मोहम्मद वजीर ने बताया की 27 नवंबर 2023 को उसके बेटे की चाकू मारकर सुजल सोनकर,अमन तिवारी,आदित्य झा और सूरज सोनकर ने हत्या कर दी थी।वही अब जेल में बंद होने के बावजूद भी आरोपियो के परिजन लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे है और समझौता न करने पर झूठे केस में फसाने की धमकियां दे रहे है।जहा पीड़ित परिजनों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button