कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन प्रदेश सरकार द्वारा 5000 विद्यालयों को बंद करने के फैसले पर जताया विरोध, निर्णय वापस लेने की मांग की
भदोही। यूपी सरकार द्वारा 5000 विद्यालयों के बंद किए जाने के फैसले पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जहां पर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
इस दौरान कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय जी व जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था पर कुठाराघात करते हुए 5000 से अधिक सरकारी विद्यालयों को बंद करने का तानाशाही निर्णय लिया है। इस निर्णय से लाखों गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन व राकेश मौर्य ने कहा कि यह निर्णय शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन है। सरकार की यह नीति ग्रामीण भारत और गरीब वर्ग को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। जिसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दिलीप मिश्र व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ज्ञानपुर सुरेशचंद्र मिश्रा ने सरकार से इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की। वहीं चेतावनी दी कि अगर निर्णय वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश व्यापी जन आंदोलन होगा।
इस मौके पर दीनानाथ दुबे, राजेश्वर दुबे, त्रिलोकीनाथ बिंद, अवधेश पाठक, जिला दुबे ,जफ़र खां, शबाना खातून, संदीप दुबे, नाजिम अली, संजय पांडेय, मनोज गौतम, शमशीर अहमद, जजलाल राय, राजेश पाल, राजाराम दुबे, शिवपूजन मिश्र, मीना देवी, महेशचंद्र मिश्र,र माशंकर बिंद, सुरेश चौहान, राजेंद्र प्रसाद मौर्य,
हरीशचंद्र दुबे, अनीश शेख, विष्णु उपाध्याय, मोहनिश अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।