डबल इंजन सरकार चल रही है तरक्की की राह पर: सरवर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया गया पौधरोपण
भदोही। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर नगर के जलालपुर मोहल्ले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सरवर सिद्दीकी के जनसमपर्क कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एव उ.प्र.राज्य हज कमेटी के पूर्व सदस्य सरवर सिद्दिकी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश तरक्की के राह पर चल रही है। डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर चल रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नारा ही नहीं है बल्कि भाजपा की सरकार इस पर काम कर रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं को बनाकर उसको वास्तविकता के धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के पश्चात मां के नाम एक पौधे का रोपण किया गया। सरवर सिद्दिकी, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष संगीता खन्ना व कालीन निर्यातक मुश्ताक अंसारी ने पौधरोपण किया।
इस मौके पर राजीव विश्वकर्मा, आशीष चौहान, मुमताज अंसारी व आदिल अली अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।