ट्रक ड्राइवर को झप्पी आने सेआम से लदा, पलटा।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल टंकी के बगल में आज सुबह अचानक आम से लगा हुआ ट्रक पलट गया घटना उसे समय हुआ जब ड्राइवर ट्रक लेकर अपने गंतव्य स्थान को जा रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक को छपकी आ गई और ट्रक और नियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया इसकी सूचना मिलते ही खुखुन्दु थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया